"एक काका को रात मे 12 बजे एक लड़की का
फोन आता हैँ




काका : Hello, कौन

लड़की :- हम तेरे बिन अब रह नही सकते, तेरे
बिना क्या वजूद मेरा


काका : (Excited होकर ) : कौन हो आप ?


लड़की : तुझसे जुदा गर हो जायेंगे तो खुद से ही
हो जायेंगे जुदा...!




काका: (खुशी के मारे आँखों से पानी लाते
हुए) :-तुम सचमुच मुझसे शादी करोगी....????



लड़की :- इस गाने को अपनी कॉलर ट्यून बनाने
के लिए 8 दबाएं






10:25 PM
एक बार श्री कृष्ण ने एक गाय से पूछा - मैंने तुझे सींग दिए ताकि तू अपनी रक्षा कर सके पर तू तो कभी किसी को मारती ही नहीं। गाय बोली - हे कान्हा एक बार जब पूतना नाम की राक्षशी ने तुम्हे अपना विषैला दूध पिलाया था तब भी तुमने उसे अपनी माँ की ही उपमा दी थी। ये मनुष्य तो प्रतिदिन मेरा ही दूध पीते हैं। ये भले ही मुझे माँ न माने पर मैं तो इन सभी को अपना पुत्र मानती हूं, भला मैं कैसे इन्हें मार सकती हूँ। भगवान की आंखों में अश्रु आ गए और उन्होंने उन्ही अश्रु की बूंदों को अंजलि में लेकर ये संकल्प लिया - हे गौ मैया तू महान है, मैं चाहे जिस लोक में रहूँ पर तेरी रक्षा के लिए मैं सदैव आता रहूंगा। क्योंकि इस पृथ्वी पर एक तू ही है जो मारने वाले को भी अपना पुत्र ही समझती है।
!! जय कन्हैया लाल की!!
0 comments:
Post a Comment