प्रदेशभर में गहराया बिजली संकट 4000 मेगावाट बिजली उत्पादन ठप्प तीनों डिस्कॉम में 2 से 3 घंटे की कटौती RUVNL का गड़बड़ाया पॉवर मैनेजमेंट कोयला किल्लत से अडानी की यूनिटें बन्द 1200 मेगावाट की है यह दोनों इकाईयां कालीसिंध की 2 इकाईयों में उत्पादन बन्द 1200 मेगावाट की है यह दोनों इकाईयों छबड़ा सुपरक्रिटिकल 660 मेगावाट की यूनिट छबड़ा 220 मेगावाट की यूनिट नम्बर दो, सूरतगढ़ की 500 मेगावाट की दो यूनिटें बन्द रावतभाटा,राजवेस्ट से भी नहीं मिल रही बिजली एकसाथ बिजली उत्पादन प्रभावित होने का असर भीषण गर्मी में शुरू की गई है बिजली कटौती 220 केवी जीएसएस से हो रहा पॉवर कट डिस्कॉम अफसरों के पास शिकायतों का अम्बार
आप टोल प्लाजा पे पर्ची कटवाते हो तो वो पूछता है कि एक साइड की दू या दोनों साइड की
तो मित्रों मैं आपको बता दूं की आप उन्हें कहें कि पर्ची 12 घण्टे की दो
ना कि डबल या सिंगल साइड
अगर आप 12 घंटे में वापस आ सकते हो तो आपको कोई टोल नही लगेगा
पर्ची पर भी समय लिखा होता है
जानकारी के अभाव में हम लोगों से टोल प्लाजा वाले चोर बाजारी करके हर रोज लाखों रुपया हज़म कर रहे है
आप सबसे मेरी दरखास्त है कि इस सन्देश को सब लोगों के पास पहुंचाए ओर जनता को जागरूक करें
धन्यवाद
6:03 AM
0 comments:
Post a Comment