अंग्रेजी के प्रोफेसर से
एक स्टूडेंट ने पूछा
कि सर नटुरे का अर्थ क्या होगा?
प्रोफेसर साहब हैरान!
टालने के लिए कह दिया
कि कल बता दूँगा।
उन्होंने
पूरी डिक्शनरी छान मारी,
किन्तु उन्हें नटुरे शब्द
नहीं मिला।
अगले दिन
स्टूडेंट ने फिर से पूछा
कि सर नटुरे का मतलब क्या होता है?
उस दिन भी उन्होंने बात टाल
दी।
अब तो वह रोज़ पूछने लगा।
प्रोफेसर साहब उससे
इतना घबराने लगे
कि
I
उस लड़के को
देखते ही रास्ता बदल
देते,
किन्तु वह रोज़ आकर
उनको टेँशन देकर चला जाता।
अंत में
झुँझला कर
उन्होने उस लड़के से कहा कि
मुझे नटुरे
की स्पेलिंग बताओ।
लड़के ने कहा
.
.
.
.NATURE
अब तो प्रोफसर साहब का ख़ून खौल गया।
उन्होंने उस लड़के
को पकड़ के जूतो से पीटा
मुझे बेवकूफ बनाते हो,
नेचर को नटुरे
कह कह
कर तुमने मेरा
जीना मुश्किल कर दिया था।
मैं तुम्हे कॉलेज
से निकलवा दूँगा।
लड़के ने झट से
प्रोफेसर साहब
के
पैर पकड़ लिये
और रोते रोते कहा कि
सर ऐसा अनर्थ
मत कीजिएगा
नहीं तो
मेरा
" फुटुरे "(Future)
ख़राब
हो जाएगा।.... 
















प्रोफेसरअभी तक होश मै नही आये ।







































हँसो मत फारवर्ड करो
मार्केट में नया है
Saturday, 14 April 2018
Popular Posts
-
कुमावत जरूर पढ़ें किसी ने Google पर search किया.कुमावत " के लड़के" को काबू bमे कैसे करें." Google का जवाब आया.. "औका...
-
पत्नी बार बार मां पर इल्जाम लगाए जा रही थी...... [9:09 PM, 5/27/2018] +91 80947 36925: .. Love.. You... लड़के ने मरने के 3 मिनट पहले 2 मैसे...
-
ब्याव शादी में कुछ आदमी हलवाई के पास कुर्सी लगाकर बैठे रहते है। ये ज्यादातर मामाजी, मासाजी, फूफाजी,खास ब्याईजी होते है। ये कुछ भी जानते नही...
Blog Archive
- May 2018 (16)
- April 2018 (62)
Search This Blog
Powered by Blogger.
0 comments:
Post a Comment