Saturday, 21 April 2018

जैसा की आप सभी देख रहे हैं बारिश का सीजन शुरु हो चुका है , आंधी के साथ में बारिश आती है जिसमें कई पेड पौधे टूट जाते हैं,

:आम जनता से अपील:- प्रिय विद्युत उपभोक्ताओं जैसा की आप सभी देख रहे हैं बारिश का सीजन शुरु हो चुका है , आंधी के साथ में बारिश आती है जिसमें कई पेड पौधे टूट जाते हैं, साथ ही हमारा जो बिजली तंत्र है वह आप के आस पास सभी जगह फैला हुआ, अगर किसी पेड़ की एक टहनी भी उसके ऊपर गिर जाती है तो पूरे क्षेत्र की बिजली को बाधित कर देती है , इसलिए आप सभी से अपील की जाती है कि बारिश और आंधी के मौसम में अगर आप की बिजली गुल हो जाए तो आप संयम बरतें , बार-बार फीडर इंचार्ज(लाइनमैन) और शिफ्ट ड्यूटी इंचार्ज (बिजली चढाने वाला) को फोन ना करें ना ही किसी अधिकारी पर दबाव बनाएं , क्योंकि जैसे ही बिजली गुल होती है सभी इंजीनियर और टेक्निकल टीम फॉल्ट को ढूंढने में लग जाती है आपके कहे बिना ही सारी जिम्मेदारी हमारे ऊपर आ जाती है और जल्दी से जल्दी हम भी विद्युत सप्लाई को बहाल करना चाहते हैं अगर आप उस बीच अनावश्यक फोन करेंगे तो ज्यादा समय व्यतीत होगा अगर किसी अधिकारी पर अनावश्यक दबाव डलवाएंगे तो वह अपने अधीन कर्मचारियों पर दबाव डालेगा और हो सकता है उस दबाव की स्थिति में कोई भी कर्मचारी जल्दीबाजी में काम करते हुए किसी हादसे का शिकार हो जाए इसलिए आपसे यही विनती है कि आप सयंम जरूर बरते हम पूरी कोशिश करते हैं कि आप हमेशा उजाले में रहे । साथ ही बारिश के मौसम में कुछ ध्यान देने वाली बाते यहां आपको बताई जा रही है, इनका आप ध्यान रखिए जिससे आप हमारे साथ मिलकर सुरक्षा में अच्छी भागीदारी निभा सकते हैं:- 1. बारिश के मौसम में बिजली लाइन से दूर रहें । 2. अगर किसी पेड़ की कोई टहनी लाइन पर गिर जाती है तो आप तुरंत संबंधित अभियंता या GSS में सूचना दें, बिना सूचना के उस को हाथ ना लगाएं। 3. किसी भी बिजली लाइन या ट्रांसफार्मर से छेड़छाड़ ना करें। 4. लुपिंग ना करें , जिससे हाई वोल्टेज का करंट आपमें से प्रवाहित हो सकता है क्योंकि बारिश के मौसम में अच्छा अर्थिंग मिल जाता है। 5. कहीं पर भी चिंगारी उठ रही हो या कोई तार टूट जाए या किसी पोल या अर्थिंग सैट में करंट आ रहा हो तो तुरंत संबंधित अभियंता या GSS में सूचना दें । 6. अपने घर के पोल से किसी भी जानवर को ना बांधे, कभी भी करंट प्रवाहित हो सकता है 7. मीटर के अलावा सीधे पोल के तार ना लगाएं क्योंकि सप्लाई आने पर आपके घर के उपकरण जलसकते हैं, क्योंकि मीटर एक सुरक्षा युक्ति का काम भी करता है । बिजली विभाग द्वारा जनहित मे जारी
Share:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © Raj Shree Degana | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com