एक लडका गुटखा खा रहा था।
तभी एक खुबसुरत लड़की वहाँ आई ओर बोली-
लड़कीः आप कितने सालो से गुटखा... खाते हैं ??...
लडका : आठ साल से!
लङकीः अगर आप इतने पैसे बचाते तो,
वो सामने खड़ी स्कॉर्पियो आपकी होती।...
लडका: आप गुटखा खाती हैं ?
लङकीः नहीं।
लडका: तो आपके पास स्कॉर्पियो है ?
लङकीः नहीं !....
लडका: तो तू ज्यादा ज्ञान मत बाँटा कर,
वो स्कॉर्पियो मेरी ही है!!
लडकी वहाँ से शर्मिन्दा हो कर चली गयी। 

और फिर
लडका भी वहाँ से auto पकड़ कर चला गया।बहुत चालु है नये जमाने के लडके साहब



.
जब अमेरिका में लाइट जाती है तो वे पावर ऑफिस में फोन करते हैं।
.
जब जापान में लाइट जाती है तो फ्यूज चेक करते हैं।
.
और जब अपने भारत में लाइट जाती है तो...
?
?
?
सबसे पहले बाहर निकलकर देखते :/
.
सबकी गई है न..
फिर राहत की सांस लेते हैं
।




.







जन्म लिया है तो सिर्फ साँसे मत लीजिये,
जीने का शौक भी रखिये..
और whatsapp join किया हैं तो
चुप मत बैठिए...
कुछ न कुछ भेजते रहिये.....
कुछ रिश्ते भगवान बनाता है .....
और कुछ रिश्ते whatsapp





.
मेरी हंसी
का हिसाब kon
करेगा
Meri
गलती को माफ़
कौन करेगा
ए खुदा
मेरे dosto
को सलामत
रखना

वरना
मेरी
शादी में
बर्तन साफ
कौन करेगा.











.
पत्नी बीमार पति को पीट रही थी।
सास ने वजह पूछी।
पत्नी : जी आयुर्वेदिक दवाई लायी थी।
वैद्य जी ने कहा था, अच्छे से कूट के देना।





. 10 मिनट तक हँसोगे पढ़ना जरूर
h
.
एक
लड़की
तोता खरीदने बाज़ार गई ,
और एक बोलने वाला
तोता पसंद का लिया ।
.
लड़की
तोते से :: " में कैसी लग ही हुँ ।"
.
तोता :: " बहुत आवारा सी लग रही हो ।"--
.
लड़की को गुस्सा आया।
तोते का मालिक दूकानदार भी गहाकी खराब होते देख कर गुससे में आ गया,
और
तोते को पानी में गौता दिया और कहा " अब अगर तुम ने गलत बात की तो पानी में डूबो दूंगा ।"
.
तोते ने ठीक बात करने का वादा कर लिया ।
.
लड़की तोते से फिर बोली । "
अच्छा यह बताओ अगर घर में एक मै हूँ ,और एक आदमी हो , वो आदमी कौन हो सकता है ? "
.
तोता बोला :-; "आपका पति ।"
.
लड़की :-: " और अगर मेरे साथ दो आदमी हो तो दूसरा आदमी कौन होगा ? "
.
तोता :-; " आप का देवर ।"
.
लडकी :-: "अगर तीन हो तो ? "
.
तोता :-: आपका पति ,आपका देवर ,आपका ससूर ।
.
लड़की :-: "अगर चार हो तो ? "?????????
.
तोता :-: ( मालिक की तरफ़ देखकर )
पानी ला बे मैने पहले ही बता दिया था लड़की आवारा है ।" 
Like तो बनता है दोस्त
~~अगर चेहरे पर थोड़ी सी भी स्माइल आई तो बिना पोस्ट शेयर किये बिना मत रहिएगा।।
0 comments:
Post a Comment