Wednesday, 11 April 2018

एक गरीब FAMILY थी..! जिस मे 5 लोग थे...। माँ बाप और 3 बच्चे बाप हमेशा बीमार रहता था ।

Plzzzzzzzzz ek bar ye msg jarur pade or age share kare meri khatir plzzzzzzzzz...​


एक गरीब FAMILY थी..!

जिस मे 5 लोग थे...।


माँ बाप और 3 बच्चे

बाप हमेशा बीमार रहता था ।


एक दिन वो मर गया ।
3 दिन तक
पड़ोसियों ने खाना भेजा ।

बाद में
भूखे रहने के दिन आ गए..।

माँ ने कुछ दिन तक जैसे तैसे
बच्चों को खाना खिलाया ।

लेकिन कब तक
आखिर फिर से भूखे रहना पड़ा ।

जिस की वजह से
8 साल का बेटा बीमार हो गया ।

और

बिस्तर पकड़ लिया....।


एक दिन 5 साल की बच्ची ने

माँ के कान में पूछा ।

माँ भाई कब मरेगा....??😦


माँ ने तड़प कर पूछा,

ऐसा क्यों पूछ रही हो.....??😢

बच्ची ने बड़ी मासूमियत से
जवाब दिया,

जिसे सुन कर
आप की आँखों में
आँसु आ जायेंगे...!




बच्ची का जवाब था ।


" माँ भाई मरेगा तो घर में
खाना आएगा ना...!"😒

भुख दुनिया में सबसे बड़ी है।
सुबह मिटाओ शाम को फिर खड़ी है।।

आपके खाने में गरीबो का भी
हक है ।

गरीबो की मदद करे
जो दुसरो के मोहताज़ है...।

अगर आप

हर massege,


Shaayri

SHARE करते हो...


थोडा टाइम निकाल कर

इस पोस्ट को भी

SHARE कर दीजिये..!


भगवान...

हम सब की मुसीबत टाल दे ।


और जो कोई भी
इस मेसेज को
आगे बढ़ा रहा है..।

Bhaghwan  उसकी
हर परेसानी को दूर कर दे..!!!

जरूर पढ़े
और ओरो को भी भेजे..!

शादिया शुरू हो गई है...
आपसे हाथ जोड़ विनती है...।

अगर आगे से
कभी आपके घर में
पार्टी / समारोह हो..!

और खाना बच जाये
या बेकार जा रहा हो...!

तो बिना झिझके
आप 1098 (केवल भारत में)
पर फ़ोन करें,

"यह एक मजाक नहीं है -
यह चाइल्ड helpline है"...!

....वे आयेंगे
और भोजन एकत्रित करके
ले जायेंगे ।

...कृपया इस msg को
ज्यादा से ज्यादा
प्रसारित करें..!

इससे उन बच्चों का
पेट भर सकता है l

कृपया...
इस श्रृंखला को तोड़े नहीं..!

..."मदद करने वाले हाथ,

प्रार्थना करने वाले हाथो से
अच्छे होते हैं l"

भगवान की...Photo
फॉरवर्ड करने से,

किसी को गुड लक
मिला या नहीं मालूम नहीं l

पर एक msg
अगर भूखे बच्चे तक,

खाना फॉरवर्ड कर सके
तो यह ज्यादा बेहतर है...!!

Please
Please
Please
share it,
Share:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © Raj Shree Degana | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com