रियांबड़ी नागोर
मजदूर दिवस 1 मई से गांव में होगा न्याय आपके द्वार की शुरुआत।
ग्राम पंचायतों में राजस्व प्रकरण के लंबित मामलों को निपटाने के लिए सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार शिविर आयोजित होंगे ।उपखंड अधिकारी गौरी शंकर शर्मा की अध्यक्षता में पंचायतों में लगने वाले न्याय आपके द्वार शिविर में 15 विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
शिविर में राजस्व मामलों के प्रकरणों में राजीनाम एवं अन्य निर्णय करने के साथ ही पंचायत में व्याप्त बिजली-पानी पेयजल शिक्षा स्वास्थ्य आदि समस्याओं के निस्तारण के प्रयास शिविर में ही किए जाएंगे । शिविर की शुरुआत पंचायत समिति रिया बड़ी में 1 मई से ग्राम पंचायत गवारडी से होगी ।न्याय आपके द्वार शिविर 2 मई को लाडपुरा में 3 मई को सेसड़ा, 4 मई को मैडास में, 7 मई को मूंगड़ा में 8 मई को टहला में, 9 मई को चुदिया में ,10 मई को बगड़, 11 मई को डोडियाना ,14 मई को कोड,15 मई को भवाल, 16 मई को अरनियाला ,17 मई को सुदवाड, 18 मई को पादु कला, 21 मई को सथाना, 22 मई को लिलिया,23 मई को जाटावास 24 मई को झीटिया 25 मई को ढाणीपुरा 28 मई को बड़ायली 29 मई को आवास 1 जून को बीजाथल 4 जून को निंबोला 5 जून को रिया बड़ी 6 जून को बड़ीघाटी,7 जून लापोलाई, 8 जून को जसनगर 11 जून को थांवला 12 जून को जाटावास 13 जून को जड़ाऊ,14 जून को भेरुंदा ,15 जून को पादुखुर्द,18 जून को रोहिसा 19 जून को मोडि कला, और 22 जून को मेगा शिविर होगा रिंयाबड़ी में। आयोजित शिविर की सभी तैयारिया की बैठक लेते हुए उपखंड अधिकारी शर्मा ने सभी विभाग अधिकारियों को न्याय आपके द्वार शिविर के तहत निर्देश दिए हैं। शिविर में लंबित प्रकरणों के निपटारे के लिए एडवोकेट को ग्रामपंचायत में जिम्मेदारी दी गई है।
मजदूर दिवस 1 मई से गांव में होगा न्याय आपके द्वार की शुरुआत।
ग्राम पंचायतों में राजस्व प्रकरण के लंबित मामलों को निपटाने के लिए सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार शिविर आयोजित होंगे ।उपखंड अधिकारी गौरी शंकर शर्मा की अध्यक्षता में पंचायतों में लगने वाले न्याय आपके द्वार शिविर में 15 विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
शिविर में राजस्व मामलों के प्रकरणों में राजीनाम एवं अन्य निर्णय करने के साथ ही पंचायत में व्याप्त बिजली-पानी पेयजल शिक्षा स्वास्थ्य आदि समस्याओं के निस्तारण के प्रयास शिविर में ही किए जाएंगे । शिविर की शुरुआत पंचायत समिति रिया बड़ी में 1 मई से ग्राम पंचायत गवारडी से होगी ।न्याय आपके द्वार शिविर 2 मई को लाडपुरा में 3 मई को सेसड़ा, 4 मई को मैडास में, 7 मई को मूंगड़ा में 8 मई को टहला में, 9 मई को चुदिया में ,10 मई को बगड़, 11 मई को डोडियाना ,14 मई को कोड,15 मई को भवाल, 16 मई को अरनियाला ,17 मई को सुदवाड, 18 मई को पादु कला, 21 मई को सथाना, 22 मई को लिलिया,23 मई को जाटावास 24 मई को झीटिया 25 मई को ढाणीपुरा 28 मई को बड़ायली 29 मई को आवास 1 जून को बीजाथल 4 जून को निंबोला 5 जून को रिया बड़ी 6 जून को बड़ीघाटी,7 जून लापोलाई, 8 जून को जसनगर 11 जून को थांवला 12 जून को जाटावास 13 जून को जड़ाऊ,14 जून को भेरुंदा ,15 जून को पादुखुर्द,18 जून को रोहिसा 19 जून को मोडि कला, और 22 जून को मेगा शिविर होगा रिंयाबड़ी में। आयोजित शिविर की सभी तैयारिया की बैठक लेते हुए उपखंड अधिकारी शर्मा ने सभी विभाग अधिकारियों को न्याय आपके द्वार शिविर के तहत निर्देश दिए हैं। शिविर में लंबित प्रकरणों के निपटारे के लिए एडवोकेट को ग्रामपंचायत में जिम्मेदारी दी गई है।
0 comments:
Post a Comment