जानें नसीरूद्दीन शाह के 10 अनछुए पहलु- 👀 दर्शक भुला नहीं पाए 'मिर्जा गालिब' के 📺 किरदार को
हिन्दी सिनेमा में संजीदा और जानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं अभिनेता नसीरूद्दीन शाह। बेहतरीन अदाकारी के दम पर उन्होंने हर किरदार को ना केवल जीवंत कर दिया, बल्कि उसे यादगार बना दिया। उनके अभिनय की खासियत रही है चेहरे के भाव जो दर्शकों के सामने बिना कोई संवाद बोले सब कुछ बयां कर देते हैं। जहां एक ओर उन्होंने पैरेलल सिनेमा में अपनी अदाकारी का लौहा मनवाया है तो वहीं कममिर्शयल फिल्मों में भी उनकी अदाकारी बेहतरीन रही है। कॉमेडी के किरदार ने सिने प्रेमियों को गुदगुदाया तो खलनायक की भूमिका में भी छा गए।
आइए जानते हैं उनके जीवन से जड़े ऐसे पहलु जिन्हें कम लोग जानते हैं-
1.20 जुलाई 1950 को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में जन्मे नसीरूद्दीन शाह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अजमेर व नैनीताल में और स्नातक की पढ़ाई अलीगढ़ मुस्लिम विश्वद्यायल से पूरी की।
2.परिवार वालों के विरोध के बावजूद नसीर ने 15 साल बड़ी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई करने आई पाकिस्तान की परवीन मुराद से निकाह किया। बेटी हीबा शाह के जन्म के एक साल बाद दोनों में दूरियां बढ़ गई और 1982 में मेहर की रकम जुटाने के बाद नसीर ने परवीन को तलाक दे दिया।
3.तलाक के बाद अभिनेता बनने का सपना लिए उन्होंने दिल्ली के नेशलन स्कूल ऑफ ड्रामा स्कूल में दाखिला ले लिया। 14 साल की उम्र में अभिनय करना शुरू किया और सबसे पहले शेक्सपियर के नाटक में एक्टिंग की। हालांकि उनके पिता यह नहीं चाहते थे कि नसीर पढ़ाई छोड़कर एक्टिंग की दुनिया में जाएं।
4.शाह ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'मिर्जा गालिब' में गालिब का किरदार को दर्शक अब तक भुला नहीं पाए।
5.अठारह साल की उम्र में नसीर ने हेमा मालिनी और राज कपूर की फिल्म 'सपनो के सौदागर में काम किया, लेकिन रिलीज से पहले उनका सीन काट दिया गया।
6.बॉलीवुड में डेब्यू करने के दो साल बाद बेंजामिन गिलानी और टॉम अल्टर के साथ उन्होंने 'मोटले प्रोडक्शन' नाम से अपना थियेटर ग्रुप स्थापित किया।
7.नसीर ने पाकिस्तानी फिल्मों में भी काम किया है। खुदा के लिए फिल्म में कैमियो किया, जबकि इनकी दूसरी पाकिस्तानी फिल्म 'जिंदा भाग' है।
8.नसीरूद्दीन शाह ने आज तक फिल्मों में कभी अमिताभ बच्चन के साथ काम नहीं किया है।
9.नसीरुद्दीन ने अपनी आत्मकथा में बेवाक लिखा है कि गांजा पीने की आदत ने उन्हें ‘इंटेलीजेंट’ बनाया। स्मोकिंग की आदत ने उन पर हमेशा सकारात्मक प्रभाव डाला। इसको लेकर उनकी आलोचना भी हुई है, लेकिन उनका कहना है कि मैं किसी को इसके लिए प्रेरित नहीं करता।
10.नसीरुद्दीन शाह 3 बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं, उन्हें पद्मभूषण और पद्मश्री से भी नवाजा गया ।
HASNA MANA HAI
टीचर: देखता हूँ मेरे इन पांच प्रश्नों का सबसे पहले उत्तर कौन देता है।
1. दिल्ली में किस पार्टी की सरकार है ?
2. जम्मू कश्मीर की मुख़्य मंत्री कौन है ?
3. अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव कितने वर्षों में होता है ?
4. लोक सभा में कितने सदस्य हैं ?
5. व्हेल मछली अंडे देती है या बच्चे देती है ?
इन पांचों प्रश्नो का जब एक बच्चे ने एक साथ उत्तर दिया तो अर्थ का अनर्थ हो गया।
सर जी,
आप की, महबूबा, चार वर्ष में, 545, बच्चे देती है।
टीचर अभी भी बेहोश है।
😂😂😂😂 ये तो पक्का नया है अभी तक किसी ने नहीं भेजा होगा
हिन्दी सिनेमा में संजीदा और जानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं अभिनेता नसीरूद्दीन शाह। बेहतरीन अदाकारी के दम पर उन्होंने हर किरदार को ना केवल जीवंत कर दिया, बल्कि उसे यादगार बना दिया। उनके अभिनय की खासियत रही है चेहरे के भाव जो दर्शकों के सामने बिना कोई संवाद बोले सब कुछ बयां कर देते हैं। जहां एक ओर उन्होंने पैरेलल सिनेमा में अपनी अदाकारी का लौहा मनवाया है तो वहीं कममिर्शयल फिल्मों में भी उनकी अदाकारी बेहतरीन रही है। कॉमेडी के किरदार ने सिने प्रेमियों को गुदगुदाया तो खलनायक की भूमिका में भी छा गए।
आइए जानते हैं उनके जीवन से जड़े ऐसे पहलु जिन्हें कम लोग जानते हैं-
1.20 जुलाई 1950 को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में जन्मे नसीरूद्दीन शाह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अजमेर व नैनीताल में और स्नातक की पढ़ाई अलीगढ़ मुस्लिम विश्वद्यायल से पूरी की।
2.परिवार वालों के विरोध के बावजूद नसीर ने 15 साल बड़ी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई करने आई पाकिस्तान की परवीन मुराद से निकाह किया। बेटी हीबा शाह के जन्म के एक साल बाद दोनों में दूरियां बढ़ गई और 1982 में मेहर की रकम जुटाने के बाद नसीर ने परवीन को तलाक दे दिया।
3.तलाक के बाद अभिनेता बनने का सपना लिए उन्होंने दिल्ली के नेशलन स्कूल ऑफ ड्रामा स्कूल में दाखिला ले लिया। 14 साल की उम्र में अभिनय करना शुरू किया और सबसे पहले शेक्सपियर के नाटक में एक्टिंग की। हालांकि उनके पिता यह नहीं चाहते थे कि नसीर पढ़ाई छोड़कर एक्टिंग की दुनिया में जाएं।
4.शाह ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'मिर्जा गालिब' में गालिब का किरदार को दर्शक अब तक भुला नहीं पाए।
5.अठारह साल की उम्र में नसीर ने हेमा मालिनी और राज कपूर की फिल्म 'सपनो के सौदागर में काम किया, लेकिन रिलीज से पहले उनका सीन काट दिया गया।
6.बॉलीवुड में डेब्यू करने के दो साल बाद बेंजामिन गिलानी और टॉम अल्टर के साथ उन्होंने 'मोटले प्रोडक्शन' नाम से अपना थियेटर ग्रुप स्थापित किया।
7.नसीर ने पाकिस्तानी फिल्मों में भी काम किया है। खुदा के लिए फिल्म में कैमियो किया, जबकि इनकी दूसरी पाकिस्तानी फिल्म 'जिंदा भाग' है।
8.नसीरूद्दीन शाह ने आज तक फिल्मों में कभी अमिताभ बच्चन के साथ काम नहीं किया है।
9.नसीरुद्दीन ने अपनी आत्मकथा में बेवाक लिखा है कि गांजा पीने की आदत ने उन्हें ‘इंटेलीजेंट’ बनाया। स्मोकिंग की आदत ने उन पर हमेशा सकारात्मक प्रभाव डाला। इसको लेकर उनकी आलोचना भी हुई है, लेकिन उनका कहना है कि मैं किसी को इसके लिए प्रेरित नहीं करता।
10.नसीरुद्दीन शाह 3 बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं, उन्हें पद्मभूषण और पद्मश्री से भी नवाजा गया ।
HASNA MANA HAI
टीचर: देखता हूँ मेरे इन पांच प्रश्नों का सबसे पहले उत्तर कौन देता है।
1. दिल्ली में किस पार्टी की सरकार है ?
2. जम्मू कश्मीर की मुख़्य मंत्री कौन है ?
3. अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव कितने वर्षों में होता है ?
4. लोक सभा में कितने सदस्य हैं ?
5. व्हेल मछली अंडे देती है या बच्चे देती है ?
इन पांचों प्रश्नो का जब एक बच्चे ने एक साथ उत्तर दिया तो अर्थ का अनर्थ हो गया।
सर जी,
आप की, महबूबा, चार वर्ष में, 545, बच्चे देती है।
टीचर अभी भी बेहोश है।
😂😂😂😂 ये तो पक्का नया है अभी तक किसी ने नहीं भेजा होगा
0 comments:
Post a Comment