Wednesday, 18 April 2018

एक ट्रक के पीछे एक बड़ी अच्छी बात लिखी देखी.... "ज़िन्दगी एक सफ़र है,आराम से चलते रहो उतार-चढ़ाव तो आते रहेंगें, बस गियर बदलते रहो" "सफर का मजा लेना हो तो साथ में सामान कम रखिए

एक ट्रक के पीछे एक बड़ी अच्छी बात लिखी देखी.... "ज़िन्दगी एक सफ़र है,आराम से चलते रहो उतार-चढ़ाव तो आते रहेंगें, बस गियर बदलते रहो" "सफर का मजा लेना हो तो साथ में सामान कम रखिए और जिंदगी का मजा लेना हैं तो दिल में अरमान कम रखिए !! तज़ुर्बा है हमारा... . .. _मिट्टी की पकड़ मजबुत होती है, संगमरमर पर तो हमने .....पाँव फिसलते देखे हैं...! जिंदगी को इतना सिरियस लेने की जरूरत नही यारों, यहाँ से जिन्दा बचकर कोई नही जायेगा! जिनके पास सिर्फ सिक्के थे वो मज़े से भीगते रहे बारिश में .... जिनके जेब में नोट थे वो छत तलाशते रह गए... पैसा इन्सान को ऊपर ले जा सकता है; लेकिन इन्सान पैसा ऊपर नही ले जा सकता...... कमाई छोटी या बड़ी हो सकती है.... पर रोटी की साईज़ लगभग सब घर में एक जैसी ही होती है। : शानदार बात इन्सान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले, और परिंदे सोचते हैं कि रहने को घर मिले... कर्मो' से ही पहचान होती है इंसानो की... महेंगे 'कपडे' तो,'पुतले' भी पहनते है दुकानों में !!.. मुझे नही पता कि मैं एक बेहतरीन ईसान हूँ या नही... लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि मैं जिस को भी ये भेज रहा हूँ वो बहुत _बहुत बेहतरीन है अच्छा लगा तौ शैयर अवश्य करै
Share:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © Raj Shree Degana | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com