Wednesday, 18 April 2018

एक लड़की ने अपने दादा से पूछा :- "दादा जी...आप लोग पहले कैसे रहते थे ? न कोई टेक्नोलॉजी , न जहाज, न कम्प्यूटर, न गाड़ियाँ, न मोबाइल ।" दादा जी ने बहुत सुंदर जवाब दिया :- "जैसे तुम लोग आजकल रहते हो.... न पूजा, न पाठ, न दान , न धरम, न लज्जा, न शरम "।। 😎👌🏽👌🏽🙏🏼

कड़वा सच है, जरा ध्यान दें :-​* एक लड़की ने अपने दादा से पूछा :- "दादा जी...आप लोग पहले कैसे रहते थे ? न कोई टेक्नोलॉजी , न जहाज, न कम्प्यूटर, न गाड़ियाँ, न मोबाइल ।" दादा जी ने बहुत सुंदर जवाब दिया :- "जैसे तुम लोग आजकल रहते हो.... न पूजा, न पाठ, न दान , न धरम, न लज्जा, न शरम "।। Nice lines स्वर्ग में सब कुछ हैं लेकिन मौत नहीं है, गीता में सब कुछ हैं लेकिन झूठ नहीं है, दुनिया में सब कुछ हैं लेकिन किसी को सुकून नहीं है, और आज के इंसान में सब कुछ हैं लेकिन सब्र नहीं है। राजा भोज ने कवि कालीदास से दस सर्वश्रेष्ठ सवाल किए.. 1- दुनिया में भगवान की सर्वश्रेष्ठ रचना क्या है ? उत्तर - ''मां'' 2 - सर्वश्रेष्ठ फूल कौन सा है ? उत्तर - "कपास का फूल" 3 - सर्वश्र॓ष्ठ सुगंध कौनसी है ? उत्तर - वर्षा से भीगी मिट्टी की सुगंध 4 - सर्वश्र॓ष्ठ मिठास कौनसी ? उत्तर - "वाणी की" 5 - सर्वश्रेष्ठ दूध ? उत्तर - "मां का" 6 - सबसे से काला क्या है ? उत्तर - "कलंक" 7 - सबसे भारी क्या है? उत्तर - "पाप" 8 - सबसे सस्ता क्या है ? उत्तर - "सलाह" 9 - सबसे महंगा क्या है ? उत्तर - "सहयोग" 10 - सबसे कडवा क्या है? ऊत्तर - "सत्य" अगर मेरे पास एक रुपया है एवं आपके पास भी एक रुपया है और हम एक दूसरे से बदल ले तो दोनों के पास एक एक रुपया ही रहेगा । किंतु अगर मेरे पास एक अच्छा विचार है एवं आपके पास एक अच्छा विचार है और दोनों आपस में बदल ले तो दोनों के पास दो दो विचार होंगे ! है न ……!! तो अच्छे विचारों का आदान प्रदान जारी रखिये... और अपनी मानसिक पूंजी बढ़ाते रहिये । मंजिल वही, सोच नई , ऊपर जाने पर एक सवाल ये भी पूँछा जायेगा कि अपनी अँगुलियों के नाम बताओ । जवाब:- अपने हाथ की छोटी उँगली से शुरू करें :- (1)जल (2) पथ्वी (3)आकाश (4)वायू (5) अग्नि ये वो बातें हैं जो बहुत कम लोगों को मालूम होंगी । 5 जगह हँसना करोड़ो पाप के बराबर है 1. श्मशान में 2. अर्थी के पीछे 3. शोक में 4. मन्दिर में 5. कथा में सिर्फ 1 बार भेजो बहुत लोग इन पापो से बचेंगे ।। अकेले हो? परमात्मा को याद करो । परेशान हो? ग्रँथ पढ़ो । उदास हो? कथाए पढो । टेन्शन मे हो? भगवत गीता पढो । फ्री हो? अच्छी चीजे फोरवार्ड करो हे परमात्मा हम पर और समस्त प्राणियो पर कृपा करो...... सूचना क्या आप जानते हैं ? हिन्दू ग्रंथ रामायण, गीता, आदि को सुनने,पढ़ने से कैन्सर नहीं होता है बल्कि कैन्सर अगर हो तो वो भी खत्म हो जाता है। व्रत,उपवास करने से तेज़ बढ़ता है,सर दर्द और बाल गिरने से बचाव होता है । आरती----के दौरान ताली बजाने से दिल मजबूत होता है । ये मेसेज असुर भेजने से रोकेगा मगर आप ऐसा नही होने दे और मेसेज सब नम्बरो को भेजे । श्रीमद भगवत गीता पुराण और रामायण । . ''कैन्सर" एक खतरनाक बीमारी है... बहुत से लोग इसको खुद दावत देते हैं ... बहुत मामूली इलाज करके इस बीमारी से काफी हद तक बचा जा सकता है ... अक्सर लोग खाना खाने के बाद "पानी" पी लेते है ... खाना खाने के बाद "पानी" ख़ून में मौजूद "कैन्सर "का अणु बनाने वाले '''सैल्स'''को '''आक्सीजन''' पैदा करता है... ''हिन्दु ग्रंथो मे बताया गया है कि... खाने से पहले'पानी 'पीना अमृत"है... खाने के बीच मे 'पानी ' पीना शरीर की ''पूजा'' है... खाना खत्म होने से पहले 'पानी' ''पीना औषधि'' है... खाने के बाद 'पानी' पीना" बीमारीयो का घर है... बेहतर है खाना खत्म होने के कुछ देर बाद 'पानी 'पीये... ये बात उनको भी बतायें जो आपको "जान"से भी ज्यादा प्यारे है रोज एक सेब नो डाक्टर । रोज पांच बदाम, नो कैन्सर । रोज एक निबु, नो पेट बढना । रोज एक गिलास दूध, नो बौना (कद का छोटा)। रोज 12 गिलास पानी, नो चेहेरे की समस्या । रोज चार काजू, नो भूख । रोज मन्दिर जाओ, नो टेन्शन । रोज कथा सुनो मन को शान्ति मिलेगी ।। "चेहरे के लिए ताजा पानी"। "मन के लिए गीता की बाते"। "सेहत के लिए योग"। और खुश रहने के लिए परमात्मा को याद किया करो । अच्छी बाते फैलाना पुण्य है.किस्मत मे करोड़ो खुशियाँ लिख दी जाती हैं । जीवन के अंतिम दिनो मे इन्सान इक इक पुण्य के लिए तरसेगा ।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © Raj Shree Degana | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com