Wednesday, 18 April 2018

सोमवार को आन्दोलन के नाम पर डेगाना शहर मे भारी उपद्रव करने एंव तोडफेड कर नीजी व सरकारी सपती को नुकसान पहुंचाने तथा शहर की शांती सोहार्द को बिगाडने के आरोप मे पुलिस ने आज सोमवार को करीब 63 उपद्रवियों को धारा 151 के तहत गिरफतार किया।

सोमवार को आन्दोलन के नाम पर डेगाना शहर मे भारी उपद्रव करने एंव तोडफेड कर नीजी व सरकारी सपती को नुकसान पहुंचाने तथा शहर की शांती सोहार्द को बिगाडने के आरोप मे पुलिस ने आज सोमवार को करीब 63 उपद्रवियों को धारा 151 के तहत गिरफतार किया। जिन्हे उपखण्ड अधिकारी रविन्द्र कुमार की अदालत मे पेश किया। जंहा अदालत ने सभी दंगा के आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दिए। सीआई रामवीर जाखड ने यह जानकारी देकर बताया की सोमवार को एससीएसीटी एक्ट के बदलाव के विरोध मे दलित समाज के लोगो ने जुलुस निकाला जिसमे आन्दोलनकारी युवाओ ने डेगाना शहर मे भारी उपद्रव किया। जिस पर शांती व्यवस्था भंग करने के आरोप मे पुलिस मे दंगे मे शामिल रिटार्यड प्रिसीपल मांगीलाल काला, पूर्व सरपंच मांगीलाल गुन्दीसर सहित 63 उपद्रवियों को सोमवार को गिरफतार किया। जिन्हे एसडीएम रविन्द्र कुमार के यंहा पर पेश किया। जंहा पर मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम सभी 63 आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दिए। डिप्टी अंतरसिंह श्योरान ने जानकारी देकर बताया की इनके अलावा भी फोटो ओर विडियों के माध्यम से अन्य आरोपियों की भी पहचान की जा रही हे। जिन्हे भी गिरफतार किया जायेगा। इसके अलावा गरीब आश्रम के बाहर खडी आन्दोलनकारियों को बाईक और वाहनों को भी पुलिस ने जब्त कर उनके मालिकों की पहचान करने के बाद पकडने की बात कही है। डिप्टी ने बताया की आन्दोलनकारियों को भडकाने वालों की भी पहचान की जा रही हे। जिन्हे भी पुलिस द्वारा गिरफतार किया जायेगा। ओर एक भी अपराधी को नही छोडा जायेगा



एससीएसटी एक्ट मे सुप्रीम कोर्ट के बदलाव के खिलाफ आज सोमवार को आयोजित भारत बंद के तहत भीम सेना के नाम पर शहर मे जुलुस के रूप मे आये हजारो दंगाईयों ने शहर में जमकर उत्पात मचाया। ओर कई दुकानों को लूट लिया तथा तोडफोड कर भारी नुकसान किया। दंगाईयों की भारी भीड़ के सामने पुलिस ओर प्रशासन भी लाचार नजर आया। तथा शहर मे करीब चार घंटें तक भीमसेना के दंगाईयों ने जमकर उत्पात मचाया। इस बीच दंगाईयों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गेस का प्रयोग किया। लेकिन इसका भी कोर्ई असर नजर नही आया। बाई पास स्थित गरीब आश्रम मे आम सभा करने के बाद एसडीएम को ज्ञापन देने के लिए जुलुस के रूप मे लाठी भाटा के साथ जय भीम के नारों के साथ आन्दोलनकारी रवाना हुए। जिसमे रास्ते मे कोई दुकान खुली मिली जिसमे भी दंगाईयों ने लाटी भाटा किया और दुकानों को जबरन बंद कराया। इसी दोरान उपद्रव कर रहे लोगो ने बस स्टेन्ड पर फल सब्जी के दर्जनों हाथ ठेलों को भी लूट लिया तथा ठेले व थडियों को लाठियों से तोड कर बिखेर दिया। उसके बाद जबरदस्त उपद्रव को देखते हुए शहर मे दहशत फैल गई। और दंगा करने वाले बखोफ होकर दुकानों को लूटने ओर तोड़ने लग गये। जिसे रोकने के लिए डिप्टी अंतरसिंह श्योरान के नेतृत्व में सीआई रामवीर सिंह आदी ने रोकने की नाकाम कोशिश। लेकिन उपद्रवी लोगो ने पुलिस दल पर भी पत्थरों से हमला कर दिया। जिसमे डिप्टी के सिर, हाथ कमर पर गहरी चोटे आई। ओर अंगुली मे फैक्चर हो गया। इसके अलावा पुलिस कर्मी भीवांराम का पत्थर की चोट से दाया कान फट गया। इसके अलावा दर्जनों आम नागरिक भी पत्थर बाजी से घायल हो गये। मामले को नियंत्रण के बाहर होते देख उपखण्ड अधिकारी रविन्द्र कुमार ने धारा 144 लगाने की घौषणा की। जिस पर उपद्रवी नही माने तो पुलिस को आंसू गेस का भी प्रयोग करना पडा। जिस पर दंगाई चादारूण रेल फाटक से होते हुए डेगाना के रेलवे के स्टेशन पर आ गये जंहा पर भी दंगा करने वालों ने प्लेटफार्म पर लगे पंखें और ट्यूब लाईटों को तोड दिया और रेलवे स्टेशन पर सरकारी सपती को भारी क्षति पहुंचाई। तथा रेल लाईन पर जमकर बैठ गये। जिस कारण दो घंटे तक रेल लाईन पर आवागमन बाधित रहा और आऊटर के बाहर एक मालगाडी को खडा करना पडा। इस प्रकार शांती पूर्वक आन्दोलन के जरीय कस्बें को अंशांत किया गया जिससे स्थानिय लोगो मे भी एससीएसटी के लोगो के खिालाफ रोष पैदा हो गया। ओर पुलिस के साथ लोगो ने भी आन्दोलन कारी भीमसेना के उपद्रवीयों का विरोध किया। इस बीच सुरक्षा बल भी भारी संया मे डेगाना पहुंच गया। जिससे दंगाईयों पर काबू किया जा सका। इस बीच कस्बें के बाईपास रोड स्थित गरीब आश्रम के पास दो दर्जन के करीब बाईक और एक बोलेरों जीप को आग के हवाले कर दिया तथा कई कारों के शीशे तोड दिए। और सरकारी कार्यालयों के बाहर दीवारों पर लगे मुय मंत्री, मंत्री औँर योजनाओं के सभी बेनर भी फाडने के बाद उन्हे सडक के बीचों बीच आग लगाकर जला दिया और दुकानों के बाहर लगे बेनर भी फाड़ डाले। डेगाना कस्बें के इतिहास के पहली बार हुए भारी उपद्रव पर लोगो में रोष हे। आन्दोलनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाही करने को लेकर आज कस्बें को बंद रखने का विचार विमर्श किया। और दंगाईयों के खिलाफ नामजद लूटपाट करने, सरकारी सपती का नुकसान करने एंव शहर की शांती व्यवस्था को भंग करने व दहशत फैलाने पर मुकदमे दर्ज होंगे। किसी भी अपराधी को नही बक्सा जायेगा- सहकारिता मंत्री अजयसिंह किलक। सोमवार को डेगाना शहर मे भीम सेना द्वारा किए भारी उपद्रव , लूटपाठ, आगजनी और तोडफेाड पर सहकारिता मंत्री अजयसिंह किलक ने गहरी नाराजगी प्रकट की। ओर उन्होंने शहर के बाजार मे भ्रमण कर लोगो से शांती बनाये रखने की अपील की। इस दौरान मंत्री ने कहा की डेगाना शहर मे समान को चोट पहुचाने एंव शहर की शाुती व्यवस्था ओर सोहार्द को भारी क्षति पहुचाने वाले किसी भी उपद्रवी को नही बक्सा जायेगा। इसके लिए मंत्री ने डिप्टी, एसडीएम के साथ बैठक कर हालात पर चर्चा की और अपराधियों की पहचान कर गिरफतार करने के निर्देश दिए। जिससे आईन्दा कभी ऐसी घटना नही हो। इसे लेकर मंत्री किलक आज शहर के गणमान्य लोगो के साथ बैठक कर विचार विमर्श करेंगे ।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © Raj Shree Degana | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com